खेल/मनोरंजन

वीरभूमि सवाड़ में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/देवाल,9 दिसंबर। सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में आयोजित तीन दिवसीय शहीद सैनिक मेले का रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया हैं। राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने के चलते उद्घाटन एवं समापन पर मुख्यमंत्री अथवा कैबिनेट मंत्रियों के नही आने का मलाल आयोजकों एवं क्षेत्रीय जनता में साफ दिखाई दिया।बावजूद इसके क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं एवं स्कूल कालेजों के छात्र-छात्राओं ने जिस संख्या में मेले में भाग लिया आयोजक उससे प्रशन्न नजर भी आए।

एतिहासिक झंडा दिवस 7 दिसंबर से सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में आयोजित हुएं 16 वें तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले के उद्घाटन के लिए प्रदेश के मुख्या पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा राज्य के कई कैबिनेट मंत्रियों को भी इस मेले में आमंत्रित किया गया था। किंतु एन 8 एवं 9 दिसंबर को राजधानी देहरादून में ऐतिहासिक उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन होने के चलते सीएम सहित कोई भी मंत्री इसमें शिरकत नही कर पाएं।

 

हालांकि पूर्व में मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी, हरीश रावत बतौर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए इस मेले में शिरकत कर चुके हैं।यही नही 2021 में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पहले सीएम कार्यकाल में देहरादून में बन रहे सैनिक धाम के निर्माण के लिए वीर भूमि की माटी को देहरादून ले जाने के कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के साथ सवाड़ गांव पहुंच चुके हैं। हालांकि 16 मेले का उद्घाटन थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दर्जाधारी राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,सीएम कोर्डिनेटर दलवीर दानू एवं पीजी कालेज डीएबी कालेज देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट की मौजूदगी में मेले का उद्घाटन करते हुए मेले को आर्थिक सहायता देने के साथ ही मेला कमेटी के द्वारा की गई अधिकांश मांगों पर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं। किंतु अपेक्षित अतिथियों के मेले में नही आ पाने का मलाल आयोजन कमेटी एवं क्षेत्रीय जनता में साफ दिखाई पड़ा बावजूद इसके जिस तरह से क्षेत्रीय महिला मंगल दलों, स्कूल, कालेजों के छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक दलों ने मेले में प्रतिभाग किया उससे आयोजन कमेटी भी गदगद नजर आ रही थी। इसका अंदाजा देर सांय तक चले कार्यक्रमों को देख कर लगाया जा सकता था।
——–
आयोजन कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष नंदन सिंह धपोला, सचिव गोविंद सिंह बिष्ट,संरक्षक धन सिंह धपोला, सहसचिव महिपाल बिष्ट, जिपंस आशा धपोला, प्रधान कंचना देवी, क्षेपंस दीक्षा मेहरा,युमंद अध्यक्ष प्रमोद धपोला, संचालक दर्शन सिंह धपोला, महिपाल सिंह, महावीर भंडारी आदि का कहना हैं कि इन्वेस्टर्स समिट के कारण सीएम सहित केंद्रीय मंत्री भले ही मेले में शिरकत नही कर पाएं परंतु जिस तरह से ग्रामीणों ने मेले में प्रतिभाग किया उससे वें खासे उत्साहित हैं।आने वाले वर्षों में निश्चित ही मेला और भी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!