पर्यावरण

बच्चों ने रैली निकाल कर गिनाए सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे

 

उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो
गोपेश्वर, 28 अगस्त। स्थानीय नगर पालिका और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में गोपेश्वर के प्रतिष्ठित सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के साथ ही अन्य स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्थानीय लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति जागरूक किया। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की सूची के पर्चे भी इस दौरान जनसाधारण को वितरित किए गए। इससे पूर्व जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव व न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीनियर डिविजन) सिमरनजीत कौर ने गोपीनाथ मंदिर से रैली का शुभारंभ किया। इसके बाद रैली मुख्य बाजार होते हुए नगर पालिका कार्यालय तक पहुंची। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने छात्रों तथा नगरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के बेतरतीब निस्तारण से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के विषय में जानकारी दी। विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों की ओर से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर की जाने वाली कानूनी कार्रवाई व प्रावधानों की जानकारी भी दी गई। जागरूकता रैली में विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र सिंह रावत, कमल नेगी, मानवर नेगी, आशीष कुमार भट्ट, संदीप सती आदि ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!