जनपदीय विज्ञान महोत्सव में विज्ञान ड्रामा में छात्र छात्राओ ने दिखाई प्रतिभा

Spread the love

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
बालिका इंटर कालेज गौचर में आयोजित जनपदीय विज्ञान महोत्सव के विज्ञान ड्रामा में राउमावि नैग्वाड़ ने प्रथम,रा,इं,का मालसी ने द्वितीय तथा जनता इंटर कालेज झिंजोड़ी ने तृतीय स्थान हासिल किया।


जिला विज्ञान समन्वयक गंभीर सिंह असवाल के नेतृत्व में आयोजित जनपदीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में 380 प्रतिभागियों व 150 मार्गदर्शकों व निर्णायकों ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में विज्ञान ड्रामा में राउमावि नैग्वाड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि रा,इ,का मालसी व जनता इंटर कालेज झिंजोड़ी को क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।इसी प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी में कमलेश आगरी व तमन्ना ने प्रथम, प्रांजल व सक्षम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पर्यावरण अनुकूल सामग्री में मीनाक्षी व सार्थक ने प्रथम, मोनिका चौधरी व मिहिर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। स्वास्थ्य व स्वच्छता में साहिल, साक्षी गौड़ व करिश्मा तथा दिया चौधरी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परिवहन नवाचार में राहुल, रोहित ने प्रथम, तथा तरुण शाह तथा शाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पर्यावरण संबंधी चिंताएं में अंकिता व आयुष प्रथम स्थान पर रहे जबकि दीक्षांत व राधिका को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विषय में रिषभ व युवराज ने प्रथम सचिन व शौर्य ने द्वितीय स्थान हासिल किया।इसी प्रकार हमारे लिए गणित में शिवम सिंह व करिश्मा ने प्रथम तथा आशुतोष व एकता ने दूसरा स्थान पाया। विज्ञान मेला के तहत व्यक्तिगत प्रोजेक्ट दीपक ने प्रथम तथा कृतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।टीम प्रोजेक्ट में जिया व पल्लवी ने प्रथम दिया व शालिनी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। जिला विज्ञान समन्वयक गंभीर असवाल ने बताया कि प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 22 नंबर से हल्द्वानी में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर पालिका सभासद अंजनी नेगी,रा इ का गौचर के प्रधानाचार्य डा कुशल सिंह भंडारी,डायट के आर,एस बर्तवाल,एस बी के प्रबंधक सोहन रावत,बा इ का की प्रधानाचार्या डा सुमन ध्यानी, मनोरमा भंडारी, श्रद्धा रावत,रा शि संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, प्रकाश चौहान,भगत कंडवाल, वीरेंद्र नेगी, दिनेश भट्ट, जगदीश कंसवाल, आशादीप मैठाणी, रेखा थपलियाल, सुरेंद्र राणा, जगदीश कंडवाल, दिनेश फर्स्वाण, देवेंद्र देवली,नीरज चौहान,सुवोध डिमरी,कमला कुनियाल, आदि कई लोग मौजूद थे। संचालन गंभीर असवाल, वीरेंद्र नेगी आदि ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!