क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

विकास खण्ड मुख्यालय पोखरी  स्थित  टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी एवम हाई स्कूल विनायक धार  में  एकेडमी प्रवन्धन द्वारा  विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।इस  प्रदर्शनी में  छात्र छात्राओं द्धारा  प्रदर्शनी में सुन्दर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये।

आज टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी हाईस्कूल विनायकधार में एकेडमी प्रवन्धन के सौजन्य से  विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के  भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अजयपाल सिंह रावत की देखरेख में आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया तथा सुन्दर विज्ञान के प्रोजेक्ट और माडल प्रस्तुत किये।  जिसमें कक्षा 8 की कु श्रेया ने प्रथम स्थान , कक्षा 9 के अनुराग ने दूसरा स्थान और कक्षा 9 की कु अदिति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर अजयपाल रावत ने कहा कि एकेडमी प्रवन्धन की यह सकारात्मक पहल है । इस प्रकार के कार्यक्रमो के आयोजन से छात्र छात्राओं में  वैज्ञानिक स्पर्धा बढ़ती है। इस लिये समय समय पर विधालय में इस प्रकार की प्रदर्शनियो का आयोजन होना चाहिये ।

वहीं एकेडमी के प्रवन्धक  अजय जोशी ने कहा कि एकेडमी में  इस  प्रकार के  कार्यक्रम करवाने का उनका मुख्य उद्देश् छात्र छात्राओं का बौद्धिक विकास कर उनमें   वैज्ञानिक सोच विकसित करना  है । क्योंकि समय विज्ञान का चल रहा है ,इस अवसर पर  प्रधानाचार्य जयकृत रावत अध्यापक विजय कुमार पंकज पुरोहित मेघा राणा  सहित तमाम एकेडमी के अध्यापक और  कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!