पोखरी की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम ने बुलाई बैठक
पोखरी, 7 नवंबर (राणा) ब्लॉक मुख्यालय की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने तथा क्षेत्रीय लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने कल 8 नवम्बर शुक्रवार को तहसील सभागार में ब्यापारियों , वाहन चालकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई है । बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी ।
एस डी एम अबरार अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने तथा लोगों को निरन्तर बाजार सहित अन्य क्षेत्रीय सड़कों पर लगने वाले जाम से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के उपायों पर चर्चा की जायेगी । जिसमें यह निर्णय लिया जायेगा कि लोग बाजारों में जगह जगह आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा न करें। एक निश्चित चिन्हित स्थान पर अपने अपने वाहनों की पार्किंग करें जिससे लोगों को रोजमर्रा लगने वाले जाम से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके तथा बाजार सहित पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो सके ।