हंस फाउंडेशन नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए पोखरी से सतपुली ले जायेगा
पोखरी, 7 नवंबर (राणा)। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस प्रागण में हंस फाउंडेशन सतपुली के सहयोग से नेत्र रोगियों के आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया गया जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 प्रशात जुगलान द्बारा 50 से अधिक नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गयी।
शिविर में नेत्र रोगियों को निशुल्क आई ड्राप दवाईयां और चश्मे दिये गये तथा 10 गम्भीर नेत्र रोगियो को आंखों के आपरेशन के लिए सतपुली रिफर किया गया जहां उनके आंखों का निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा । इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 प्रशात जुगलान, देवेन्द्र सिंह नेगी मौजूद थे ।