क्षेत्रीय समाचारधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

पार्किंग समस्या के कारण बद्रीनाथ यात्रा के दौरान गौचर में ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है यात्रियों को

गौचर, 4 मई ( गुसाईं)।

बद्रीनाथ यात्रा शुरू होने में चंद दिन शेष रह गए हैं। पालिका क्षेत्र गौचर में पार्किंग की जटिल समस्या बनी हुई है। समय रहते समस्या के समाधान का प्रयास नहीं किया तो बद्रीनाथ यात्रा के दौरान लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है।

जनपद चमोली की गौचर पालिका क्षेत्र में वर्षों से पार्किंग की गंभीर समस्या बनी हुई है। पार्किंग के अभाव में स्थानीय लोग अपने वाहनों को ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर खड़े करने को मजबूर हैं। इसी तरह दुकानदार भी अपने वाहनों को दुकानों के सामने खड़े करने को विवस हैं। जिस वजह से डाउन सीजन में भी कई बार जाम लगता रहा है। रेलवे निर्माण कंपनी के वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। इससे भी जाम को काफी हद तक बढ़ाया मिलता रहा है।

क्षेत्रवासी लंबे समय से पालिका क्षेत्र में बहुमंजिला पार्किंग बनाने की मांग करते आ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि गौचर हवाई पट्टी के प्रवेश द्वार पर बनाया जा रहा करोड़ों की लागत वाला पार्किंग आज तक नहीं बन पाया है। कार्यदाई संस्था निर्माण निगम के अवर अभियंता नितिन नेगी का कहना है कभी एन एच तो कभी फारेस्ट क्लीयरेंस की दिक्कत आ गई थी। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।

ग्रेफ चौक पर पालिका द्वारा बनाया गया पार्किंग अतिक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है। सब जानते हुए भी पालिका प्रशासन क्यों चुप हैं।यह बात किसी के समझ में नहीं आ रहा है। स्थानीय निवासी गोविंद सिंह बिष्ट का कहना है कि बिना पार्किंग के वाहन स्वामियों से दो से ढाई सौ वसूले जा रहे हैं जो सरासर ग़लत है।

व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है पालिका को वाहनों से टैक्स वसूल करने से पहले पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए। पालिका के अधिशासी अधिकारी जे पी उनियाल का कहना है कि उन वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा जो जो पालिका द्वारा निर्धारित पार्किंग में खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!