आपदा/दुर्घटना

जंगलों में भड़की आग के दमघोटू धुएं ने खतरे में डाल दिया है जन जीवन

पोखरी, 4 मई (राणा)। पहाड़ के जंगलों में जगह जगह आग लगने से पूरे क्षेत्र का वातावरण धुंध और धुएं में तब्दील हो गया है जिस कारण वातावरण में छायी इस धुध और धुएं से  लोगों को सिरदर्द और आंखों में जलन जैसी समस्या पैदा होने लगी है ।वहीं दमा के रोगियों की परेशानी बढ़ गई है और उन्हें सांस लेने में दिक्कतों पैदा होने लगी है ।

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के गुगली क्षेत्र के सिविल क्षेत्र के बाज और चीड़ के जंगल में ,सलना में सिविल क्षेत्र के चीड़ के जंगल तथा मसोली में भी चीड़ के जंगल में आग लगने से बड़ी मात्रा में वन सम्पदा को नुक्सान पहुंचाने की सम्भावना है ।वहीं पोखरी रेंज नागनाथ अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी रेंज के तहत बगथल, खन्ना,भिकोना में चीड़ और बाज के जंगल में आग लगने से चारों ओर धुआं ही धुआं होने से 100 मीटर की दूरी पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है ।धुंध के कारण आसमान में सूरज भी लाल दिखाई दे रहा है ।

आग लगने की सूचना मिलते ही केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी तथा अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बेजी लाल शाह अपने कर्मचारियों और फायर वाचरो के साथ घटना स्थलो पर पहुंच कर जंगलों में जगह जगह लगी हुई आग को बुझाने में जुट गए हैं ।

आग बुझाने वालों में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी,वन क्षेत्राधिकारी बेजी लाल शाह,उप वन क्षेत्राधिकारी केशव लाल,वन दरोगा आनन्द सिंह रावत,वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल,वन दरोगा जयवीर टम्टा,वन आरक्षी अमित भण्डारी वन पंचायत राजेन्द्र लाल फायर वाचर ,राम लाल , देवेन्द्र राणा , सुरेन्द्र सिंह,भगतराम , जगदम्बा प्रसाद,गुमान सिंह ,राजभर सिंह रणवीर सिंह सहित तमाम वन कर्मी और फायर वाचर मौजूद थे ।

केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी तथा अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बेजी लाल शाह का कहना है कि वन कर्मचारियों, फायर वाचरो और वन पंचायत सरपंचों के अथक प्रयासो से जंगलों में जगह जगह लगी हुई आग को बुझा दिया गया है आग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!