अतिवृष्टि से सड़कें क्षतिग्रस्त होने से पोखरी ब्लॉक में जन जीवन अस्त व्यस्त

Spread the love

–पोखरी से राजेश्वरी राणा-

कल रात की भारी वारिस के कारण जहां लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के तमाम सड़क मार्ग और ग्रामीण इलाकों के पैदल रास्ते अवरूद्ध हो गये हैं, वहीं खेत खलिहानों को जवर्दशत नुकसान हुआ है।  अतिवृष्टि और भूस्खलन से कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

जहां तहां भूस्खलन से लोक निर्माण विभाग का रुद्रप्रयाग -पोखरी- गोपेश्वर मोटर मार्ग गुनियाला राजेन्द्र नगर में चट्टान टूटने से, अवरुद्ध हो गया। इसी तरह हापला ,-कलसीर मोटर मार्ग ,हापला गुणम नैल मोटर मार्ग ,पोखरी बिशाल बामनाथ मोटर मार्ग ,जिलासू शरणा मोटर मार्ग ,पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग तथा पीएमजीएसवाई के जौरासी तोणजी मोटर मार्ग ,कलसीर नैल नौली मोटर मार्ग ,उडामाडा रौता मोटर मार्ग ,पोखरी कुजासू मोटर मार्ग जगह जगह मलवा पत्थर आने और पुस्ते टूटने से बुरी तरह अवरुद्ध हो गये हैं। जिस कारण लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गयी है।

सड़कें टूटने के कारण  लोग जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं, और बाजारों से जरुरी दैनिक उपभोग की वस्तुओं को पीठ पर लादकर लेजाने को मजबूर हैं। समस्या तब और बड़ी हो जा रही है जब बीमार बुजुर्गों बच्चों महिलाओं और प्रसवकालीन महिलाओं को गांवों से अस्पताल लेजाना पड़ रहा है। गांवों के पेदल रास्ते जगह जगह क्षतिग्र्रस्त हो गए हैं। जिस कारण ग्रामीणों का एक दूसरे से सम्पर्क कट गया है। खेत खलिहान बुरी तरह तहस नहस हो गये है । जिससे लोगों की धान मडुवा दाल गहत और नकदी फसलें बुरी तरह वर्वाद हो गयी है ।

लोक निर्माण विभाग की पोखरी रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग गुनियाला राजेन्द्र नगर में चट्टान टूटने और भयंकर मलवा आने से बुरी तरह से अवरुद्ध हो गया है वाहन तो दूर की बात है इन्सान भी वहां पर पैदल आवाजाही नहीं कर सकते हैं वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रणजीत प्रसाद सिन्हा और पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली का कहना है कि जेसीबी मशीनों से लगातार अवरुद्ध सड़क मार्गै को खोलने का प्रयास किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!