गौचर के बस अड्डे पर बने शौचालय की गन्दगी बस्ती में बहने से दुर्गन्ध के कारण लोगों का जीना हुआ दुश्वार
-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
नगर पालिका गौचर के बस अड्डे पर बने शौचालय का सीवर टैंक न होने से शौचालय की गंदगी आवादी क्षेत्र में बहने से साकेत नगर क्षेत्र का वातावरण दुर्गंधमय होने से लोगों को भारी परशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वन पंचायत सदस्य हरीश नयाल के नेतृत्व में रवि बिष्ट, मनीष राणा, अर्जुन, संतोष सजवाण, मुकुल सजवाण, पंकज बिष्ट,विकेन्द्र खत्री,शुभम भंडारी, नीरज बिष्ट, रोहित बहुगुणा,पवन नयाल,दनु बहुगुणा, अतुल बिष्ट, अनिल बिष्ट,अम्मू बिष्ट, दीपक खत्री, आदि ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को सोंपे ज्ञापन में कहा है कि नगरपालिका द्वारा वन पंचायत की भूमि में बनाए गए बस अड्डे के शौचालय का सीवर टैंक नहीं बनाया है।
जिस वजह से गंदगी साकेत नगर की आबादी में बहने से क्षेत्र का वातावरण दुर्गंधमय होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दस दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए वाद्य हो जाएंगे।