Front Page

चन्द्रशिला ग्राम पंचायत में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में ब्यास ने रहुगण की कथा सुनाई

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

विकास खण्ड पोखरी के काण्डई चन्द्रशिला ग्राम पंचायत में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में कथा वाचक ब्यास राकेश कुमेडी द्वारा  चौथे दिन सुनाई गयी भगवान की सुन्दर लीलाओं की कथा।इस आयोजन मे श्रद्धालु कथा सुनते सुनते भक्ति रस में डूब गये ।

ग्राम पंचायत काण्डई चन्द्रशिला में अनुसुया प्रसाद किमोठी तथा मायाराम किमोठी द्वारा  अपने स्वर्गीय माता शशिकला देवी किमोठी एवं स्वर्गीय पिता राधाकृष्ण किमोठी  के पित्र मोक्ष हेतु आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

कथा वाचक ब्यास राकेश कुमेडी ने चौथे दिन राजा जड भरत की कथा सुनाई , जिसमें वे राजा रहूगण को उपदेश देते हैं , उपदेश सुनकर राजा रहूगण राजपाठ छोड़कर बैरागय को धाराण करते हैं । कथा वाचक राकेश ब्यास राकेश कुमेडी ने कहा कि श्रीमद भागवत की कथाओं को सुनने से मनुष्य जन्म मरण के बन्धन से मुक्त हो जाता है । भगवान की कथाये ऐसी दवाई है जो संसार के मायाजाल में फंसे अशक्त रोगी को  रोग से मुक्ति देकर 84 लाख योनियों के फेर से पार कर देती है। साथ ही मनुष्य को अहम जैसे रोग से भी मुक्ति दे देती है।

 

इस लिये मनुष्य को अपने कल्याण चाहने हेतु  अधिक से अधिक भगवान की कथाओं का श्रवण  करना चाहिये। उन्होंने  भक्ति मार्ग   और ज्ञान मार्ग की कथाये भी सुनाई। जब मनुष्य एक पाप करता है तो बार बार पाप कर्म करता है । इन पापों से मुक्ति के लिये संत का दर्शन करना चाहिये।

इस अवसर पर अनुसूया प्रसाद किमोठी, मायाराम किमोठी, दीप प्रकाश किमोठी, बुद्धि प्रसाद किमोठी , शम्भू प्रसाद किमोठी, दिनेश प्रसाद किमोठी, विनोद प्रसाद किमोठी, जगदीश प्रसाद किमोठी, अनूप किमोठी, विजय प्रसाद किमोठी ,ऊषा देवी किमोठी, शान्ति देवी गौड़, दिगपाल नेगी, सर्वदानंद किमोठी, शिव प्रसाद किमोठी और ओम प्रकाश किमोठी सहित तमाम पारिवारिक जन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!