एसएसबी ग्वालदम ने कुलाऊ में लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/ग्वालदम, 7 नवंबर। प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ग्वालदम के द्वारा कुलाऊ में एक आईं कैंप लगाकर मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर उपचार किया।
एसएसबी ग्वालदम के महा निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के निर्देश पर ग्वालदम से लगे कुमाऊं क्षेत्र के कुलांऊ गांव में मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया, इस दौरान एसएसबी के सीएमओ डॉ.आरके वर्मा, जिला अस्पताल बागेश्वर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के दिनेश सिंह बृजवाल ने शिविर में 25 ग्रामीणों की आंखों की जांच कर उनका उपचार किया।
इस दौरान चिकित्सकों ने नेत्र रोग संबंधी जानकारी देने के साथ ही रोगों के निदान के उपाय बताए। डॉ. ने कहा कि आंखों का समय पर उपचार किया जाना जरूरी हैं।तभी लंबे समय तक आंखों को स्वस्थ रखा जा सकता हैं। इस मौके पर एसएसबी ग्वालदम के कई अन्य अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।