बामेश्वर- खदेड चंद्रशिला मेले में किशन महिपाल और रेशमा शाह के गीतों ने खूब हवाही लूटी
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
चांदनीखाल धौडा में आयोजित सात दिवसीय चतुर्थ बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेले की चतुर्थ संध्या पर लोक गायक किशन महिपाल और लोक गायिका रेशमा शाह ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दे कर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक किशन महिपाल ने जय बद्री विशाल के भजन से की उनके गाने हम भी तेरा यार जय बद्रीविशाल, किस रंग की बंगला चूड़ी, तवे मिलण आयू छ मैं टिहरी घनशाली , घुघूती सहित तमाम लोक गानों की प्रस्तुतियो से दर्शक रात भर झूमते रहे ।
लोक गायिका करिश्मा शाह के लोक गीतों अफतै सजाई मां ,भकतू मामा पर मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ,मेला कमेटी के सदस्य सहित हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक रात भर थिरकते रहे । इन कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए क्षेत्र सहित बाहर से दर्शको का हुजूम उमड़ पड़ा ।इस अवसर पर मेले के जनक बद्रीनाथ के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि इन कलाकारों द्बारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बदौलत मेले की रौनक दिन दुगुनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है । मेले ही हम सबको आपसी एकता और भाईचारे के सूत्र में बांधते हैं । तथा हमारी संस्कृति और परम्पराओं को जिंदा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों का पहुंचना यह सिद्ब करता है ।कि मेले ही हमारी संस्कृति और परम्पराओं को जिंदा रखकर आपसी प्रेम और भाईचारे को आगे बढ़ाते हैं । । जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र नेगी , कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी , प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी, सुबेदार मातवर नेगी ,पूर्व प्रधानाचार्य सर्वदानंद किमोठी ,। मेला अध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल , किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,सलना की प्रधान चन्द्रकला देवी, मेला अध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल, रणवीर भण्डारी, जगदीश नेगी , बीरेंद्र भण्डारी,संतू नेगी, जगमोहन वर्तवाल ,मनोज नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे । मंच का संचालन एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल ने किया । फोटो सलंग्न