सुरक्षा

एसएसबी ग्वालदम द्वारा चिड़िगा गांव में तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गयी

–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एसएसबी ग्वालदम के द्वारा चिड़िगा गांव में जागरूकता रैली निकाली। जबकि इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए इसी गांव में वन विभाग के सहयोग से 615 विभिन्न प्रजाति के पौधों का भी रोपण किया गया।


ग्वालदम के निकटवर्ती गांव चिड़िगा मल्ला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एसएसबी ग्लावदम के निरीक्षक ज्ञान चंद के नेतृत्व में जवानों एवं जूनियर हाईस्कूल में छात्रों एवं ग्रामीणों के तिरंगों का वितरण करते हुए 15 अगस्त को अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील करते हुए फ्लेग कोड आॅफ इंडिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर ग्रामीणों एवं छात्रों से तिरंगा फहराने के लिए एक प्रतिज्ञा प्रपत्र पर हस्ताक्षर भी करवाएं। इसी दौरान बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के अंतर्गत मध्य पिंडर रेंज थराली के डिप्टी रेंजर माखन लाल एवं एसएसबी के निरीक्षक मुनेंद्र शाह के नेतृत्व में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी यहां पर आयोजित किया गया। जिसमें 615 फलदार,चारापत्ती एवं छायादार पौधों का रोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर आयोजित पर्यावरण गोष्ठी में डिप्टी रेंजर माखन लाल ने आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आधिकारिक पौधारोपण करने, जंगलों को आग से बचाने, वन्यजीवों की सुरक्षा करने, जलस्रोतों का संरक्षण किए जाने, पालीथीन का कम-से-कम प्रयोग किए जाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!