मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत एसएसबी ग्वालदम ने वन विभाग के सहयोग से तुंगेश्वर में किया वृहद वृक्षारोपण
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 12 अगस्त। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत तु़ंगेशवर में एसएसबी ग्वालदम,मध्य पिंडर रेंज थराली के सहयोग से वन पंचायत एवं ग्राम पंचायत तु़ंगेशवर के ग्रामीणों ने वृहद रूप से वृक्षारोपण कर इसके संरक्षण की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्र के शहीदों को स्मरण करते हुए पंचप्रण की भी शपथ ली। इस मौके पर एसएसबी के चिकित्सकों ने लोगों की जांच कर उनका उपचार भी किया।
तु़ंगेशवर में आयोजित वृक्षारोपण कार्य का उद्घाटन करते हुए एसएसबी ग्वालदम डीआईजी अनिल कुमार शर्मा एवं मध्य पिंडर रेंज के डिप्टी रेंजर एमएल घुनियाल ने करते हुए कहा कि पूरे विश्व में पर्यावरण का चक्र लगातार बिगड़ता जा रहा हैं। जिससे भारत सहित पूरे विश्व समुदाय चिंतित हैं। पर्यावरण चक्र को पुनः स्थापित करने के लिए पौधा रोपण कर उसे पेड़ बनाने से ही इस समस्या से निजात पाया जा सकता हैं।इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण कर रोपित पौधे को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।
एसएसबी ग्वालदम के डिप्टी कमांडेंट अमोद कुमार, जयवीर सिंह तोमर, सीएमओ डा.आरके बर्मा,वन विभाग के विट अधिकारी दीपेन्द्र कुमार,मोहन लाल, तु़ंगेशवर व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत स्कूल के प्रबंधक भरत रावत, प्रदीप राणा, अध्यापक बलवीर गुसाईं, कंचन बिष्ट,किरन आर्य,शिवानी रावत,साक्षी,नेलढालू के वन पंचायत सरपंच महिला सिंह रावत,शार्प विकलांग समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह नेगी,लोल्टी महिला मंगल दल की अध्यक्ष दीपा देवी आदि ने पौधरोपण में प्रतिभाग किया।