आजादी के अमृत महोत्सव पर नागनाथ महाविद्यालय में क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया । क्रॉस कंट्री दौड़ का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार एवं थाना पोखरी के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवदत्त जमलोकी के द्वारा किया गया।
दौड़ में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामानंद उनियाल ने प्रतियोगिता हेतु व्यवस्थाओं का विधिवत प्रबंध किया । महाविद्यालय के मुख्य समारोहक डॉक्टर नंदकिशोर चमोला के द्वारा प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश मोहित सिंह सुमित सिंह एवं रोहित सिंह रहे जबकि छात्रा वर्ग मैं क्रमशः कुमारी ममता, कुमारी तनुजा एवं कुमारी साक्षी ने प्रथम, द्वीतीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ वर्षा सिंह, डॉ अंजलि रावत, डॉ रेनु सनवाल, डॉ आरती रावत, डॉ कंचन सहगल , डॉक्टर चंद्र सूत हरिओम, डॉक्टर प्रवीण मैठानी एवं डॉ आयुष बर्तवाल सहित महाविद्यालय के तमाम कर्मचारी और छात्र छात्राये मौजूद थे।