एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड के तत्वावधान में राज्य स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह

Spread the love
 एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड के तत्वावधान में राज्य स्तरीय संगीत प्रतिमा सम्मान समारोह  2022 का आयोजन 16 एवं 17 नवम्बर को नगर निगम टाउनहॉल, देहरादून में किया जायेगा । यह जानकारी सीमा जौनसारी, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड देहरादून ने दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में (डॉ०) धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड शासन शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव, विद्यालयी शिक्षा, रघुनाथ रामन एवं बंशीधर तिवारी, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा विचार व्यक्त किये जायेंगे। कार्यक्रम में जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री एवं रंगकर्मी हिमानी शिवपुरी बच्चों को अपने जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को साझा करेंगी। इस अवसर पर रेडियो जॉकी काव्य (कवीन्द्र सिंह मेहता) द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जायेगी।
श्रीमती जौनसारी ने द्वारा अवगत कराया कि गतवर्ष तक उक्त कार्यक्रम में मात्र शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था किन्तु इस वर्ष प्रथम बार शिक्षकों के साथ बच्चों को भी कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान होगा।
गायन: दो दिवसीय कार्यक्रम में संगीत की दो विधाओं का मंचीय प्रदर्शन किया जायेगा 1. शास्त्रीय संगीत गायन, बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल, तराना, धुपद, धमार ठुमरी, दादरा । 2. उत्तराखण्ड का लोक संगीत गायन, संस्कार गीत।
नृत्य :  1. शास्त्रीय नृत्य (समस्त भारतीय शास्त्रीय नृत्य) । 2. लोक नृत्य (उत्तराखण्ड के समस्त लोक नृत्य) ।
विद्यार्थियों हेतु प्रतियोगिता एक विधा- सेमी क्लासिकल (उप शास्त्रीय) नृत्य, स्वेच्छा से।
कार्यक्रम में बच्चों तथा गाइड शिक्षकों सहित 70 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!