मनुष्यों को काटने के साथ ही फसल भी बर्बाद कर रहे हैँ आवारा कुत्ते

Spread the love

–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्ते कास्तकारों को परेशानी का शबब बनते जा रहे हैं।कुत्तों द्वारा खेतों में खड़ी पकी गेहूं की फ़सल बर्बाद किए जाने से कास्तकारों में शासन प्रशासन के प्रति रोश पनपता जा रहा जो कभी भी आंदोलन का रूप धारण कर सकता है।


लंबे समय से पालिका क्षेत्र में आवारा कुत्तों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि वे आम नागरिकों के साथ ही कास्तकारों के लिए भी परेशानी का शबब बन गए है।इन दिनों पालिका क्षेत्र में गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है। लेकिन आवारा कुत्तों ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल रौंद दी है इससे कास्तकारों को भारी नुक़सान झेलना पड़ रहा है।

आवारा कुत्तों द्वारा समय समय पर लोगों को काट खाने का मामला कोई नया नहीं है। इसके लिए क्षेत्रवासी कई बार प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। कास्तकार मंजू नेगी , ललिता नेगी,कंचन कनवासी,प्रभा कनवासी, गुड्डी कनवासी आदि महिलाओं का कहना है कि आवारा कुत्तों ने उनकी खेतों में पककर तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद कर दी शासन प्रशासन को शीघ्र नुक़सान का जायजा लेकर उनको मुआवजा देना चाहिए।यही नहीं समय रहते आवारा कुत्तों से निजात नहीं दिलाई गई तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!