भराड़ीसैंण के छात्र छात्राओं ने विधान सभा की कार्यवाही देखी
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट- भराड़ीसैंण/थराली —
राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में आयोजित बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राइका भराड़ीसैंण के 24 छात्र, छात्राओं ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही को देखा कि कैसे, कैसे कर सदन की कार्यवाही संचालित होती है।
बजट सत्र के दौरान राइका भराड़ीसैंण के छात्र, छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए विधानसभा प्रशासन ने 24 छात्र छात्राओं को विशेष पास जारी किया इन छात्र,छात्राओं ने निदेशक संस्कृति एसपी खाली,अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट, चमोली जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, संयुक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा रघुवीर लाल,जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक। धर्म सिंह आदि की देखरेख में विधानसभा की कार्यवाही को सभा कक्ष की दर्शक दीर्घा मे बैठ कर देखा।जब छात्र, छात्राएं सभामंडप की दर्शक दीर्घा में बैठ कर कार्यवाही देख रहे थे उस समय सदन में प्रश्न काल चल रहा था। विधायक प्रश्न पूछ रहे थे और मंत्री उसका उत्तर दें रहें थे।