देवाल कौथिग के दूसरे दिन देवाल ब्लाक के स्कूल कालेजों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
https://youtu.be/pO9RPRol_BY
—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली/देवाल—
महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय देवाल कौथिग के दूसरे दिन देवाल ब्लाक के विभिन्न स्कूल कालेजों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।
दूसरे दिन के मेले का उद्घाटन सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने बतौर मुख्य अतिथि एवं भाजयुयो के जिलाध्यक्ष महावीर रावत ने बतौर विशिष्ट अतिथि रीबन काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर आशा धपोला ने देवाल कौथिग के बढ़ते स्वरूप में प्रशंता व्यक्त करते हुए इसे और उंचाई पर ले जाने में सहयोग की बात कही। इस मौके पर कैल गांव की भारती मिश्रा को राष्ट्रीय स्तर पर लंबी कूद में प्रतिभाग करने पर कौथिग की कमेटी ने सम्मानित किया।
इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत, उपाध्यक्ष इंद्र बिष्ट, गिरीश मिश्रा, महामंत्री तेजपाल सिंह रावत, युवराज बसेड़ा, जितेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने विशिष्ट अतिथि ठेकेदार संघ अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, यादव चंद्र मिश्रा, प्रधान दिलमणी जोशी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, किशोर घुनियाल,क्षेपंस प्रताप राम आदि का स्वागत किया।
संचालन महावीर बिष्ट ने किया। इस मौके पर शिशु एवं विद्यमान मंदिर के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत,शिव तांडव नृत्य,जागरो, कन्या हाईस्कूल की छात्राओं के द्वारा रूकसा तेरी लंबी लटी टकसा से घुना…, प्राईमरी स्कूल सवाड़ के द्वारा तेरी कपाली में बिंदुली…, तल्ता सवाड के बच्चों के द्वारा स्याली रामदेई…., प्राईमरी स्कूल सरकोट के द्वारा प्रस्तुत झनजाए बाजार जुल्म हे जालों…, हिमालयन कल्चर समिति के निर्देश किशन सिंह दानू की टीम के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों पर उपस्थित जनसमूह झूम उठा।