देवाल इंटर कॉलेज शिक्षक अभिवावक संघ की बैठक 4 दिसंबर को
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/देवाल, 28 नवंबर। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी 4 दिसंबर को शिक्षक अभिभावक संघ की एक बैठक कालेज परिसर में आयोजित की गई है।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी ने बताया कि लंबे समय से विकासखंड मुख्यालय देवाल इंटर कालेज में अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय का प्रवक्ता का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं। सीबीआई पाठ्यक्रम लागू होने के चलते इसका विपरीत प्रभाव पिछले वर्ष काफी संख्या में अंग्रेजी विषय में अनुत्तीर्ण हुए थे।
इसके अलावा लगातार चित्रकला, संगीत, कामर्स विषयों को खोलने के साथ ही एनसीसी की कक्षाओं की स्थापना किए जाने की मांग की जाती रही हैं।इसके अलावा अन्य शिक्षकों के साथ ही कार्यालय स्टाफ की कमी से भी इस कालेज को जूझना पड़ रहा हैं। कालेज की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजे जाते रहे हैं, किंतु एक भी समस्या का निराकरण नही हो पाई हैं।
कालेज की समस्याओं के चलते छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए 4 दिसंबर को देवाल इंटर कालेज में शिक्षकों एवं अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गई हैं। जिसमें समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा।