Front Page

नागनाथ में एनसीसी कैडेट्स  का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में एन सी सी कैडेट्स  का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है।  इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में  कैडेट्स  को ड्रिल ,मैप रीडिंग , हथियार प्रशिक्षण , फायरिंग ,पीटी ,योगा ,आपदा प्रवनधन , सामाजिक कार्य व पर्यावरण से संबंधित जानकारियां दी जायेगी ।

 

विकास खण्ड के तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में 1Uk बटालियन एन सी सी, गोपेश्वर के कैडेटो का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया है ‌। शिविर में जनपद के तमाम विद्यालयों  और कॉलेजों  के 550 कैडिटस प्रतिभाग कर रहे हैं । जिसमे 320 बालक कैडेट और 230 बालिका कैडेट द्वारा प्रतिभा किया जा रहा है।

ओपनिंग एड्रेस को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमान्डेंट ले 0 कर्नल राजेश रावत ने कैडेटों को प्रशिक्षण सम्बंधी जानकारी देते हुए कहा कि  वे अनुशासित रहते हुए कैम्प की गतिविधियां पूरी करें । कैम्प के अनुभव  और यहां सीखे गये कार्य उनकी जिंदगी में सफल होने में मदद करेंगे । कैम्प की कठिनाईया उनको मजबूती प्रदान करेगी तथा उनको सीखने के अवसर प्रदान करेगे। साथ ही कैम्प की गतिविधियों में भाग लेकर कैडेटों की झिझक और संकोच दूर होता है तथा वह खुलकर बात करने में सफल होता है । हर विद्यार्थी  को एन सी सी कैडेट बनने का अवसर नहीं मिलता है, इसलिये  मन लगाकर और अनुशासित रहकर  शिविर की गतिविधियों में भाग ले और उसका फायदा उठाकर अपने जीवन में अनुसरण करें ।

 

इस अवसर पर कैम्प एडजुटेंट  कैप्टेन मदन सिंह नेगी, ले0 भरत सिंह भण्डारी, फस्ट आफिसर अनूप रावत ,फस्ट आफिसर देवेन्द्र सिंह कुंवर , सीनियर जीसीओ सुशील चंद्र  , जेसीओ प्रदुमन सिंह, जेसीओ आई बोम्चा , जेसीओ बलवीर सिंह,टीएच एम दिगम्बर सिंह, मनोज सिंह, मुकेश सिंह , दिनेश सिंह, दिपेन्द्र सिंह सहित तमाम कैडेट्स मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!