मिलिट्री अस्पताल देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन
देहरादून, 13 जून। विश्व रक्तदाता दिवस-2023 के अवसर पर 13 जून 2023 को उत्तराखंड सब एरिया के तत्वावधान में श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल के सहयोग से ब्लड बैंक ऑफ मिलिट्री अस्पताल देहरादून में रक्तदान शिविरका आयोजन किया गया।
श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. राम कुमार वर्मा और सैन्यअस्पताल देहरादून के कमांडेंट ब्रिगेडियर मोहन सिंह बिष्ट की उपस्थिति में मेजर जनरल संजीव खत्री, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तराखंड सब एरिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में दोनों अस्पताल के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे रक्तदान शिविर में देहरादून सैन्य स्टेशन की विभिन्न इकाइयों के सैनिकों ने रक्तदान किया। शिविर में मिलिट्री अस्पताल को कुल 105 रक्त यूनिटों का दान हुआ।
राष्ट्र निर्माण की दिशा में बड़ी जिम्मेदारियों के हिस्से के रूप में, भारतीय सेना अपने नागरिकों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। यह रक्तदान अभियान समाज के सभी वर्गों के लोगों, विशेष रूप से युवाओं को समाज के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति प्रेरित करने और ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा जो कीमती जीवन बचा सकते हैं।