थराली विधायक ने नंदानगर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया
-रिपोर्ट महिपाल गुसाईं/हरेंद्र बिष्ट-
नंदानगर /थराली 15 अगस्त ।विधानसभा क्षेत्र थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने नंदानगर के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर गत दिवस अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वें एवं राज्य सरकार पूरी तरह से पीड़ितों के साथ हैं। पीड़ितों को त्वरित हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
बीते रविवार की मध्य रात्रि में थराली के प्राणमती नदी ने थराली नगर क्षेत्र के साथ ही रतगांव से लेकर अपने बहाव वाले पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी। इसके अलावा देवाल क्षेत्र के वांण गांव में भी आपदा से भारी हानि पहुंचती। सोमवार को थराली विधायक ने थराली में स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।इसी तौर वांण गांव में फौरी राहत पहुंचाने के लिए तहसील प्रशासन को निर्देश दिए।
मंगलवार को विधायक ने ब्लाक मुख्यालय नंदानगर के पुराना बाजार, नागबगड़ कॉलोनी, कुमारतोली क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर, नन्दानगर-सुतोल के किमी एक में विगत दिनों हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आपदा पीड़ितों से बातचीत की।इस दौरान पीड़ितों ने अपनी समस्याओं से विधायक को रूबरू करवाया।जिस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंन सिंचाई खंड चमोली एवं लोनिवि विभाग कर्णप्रयाग के अधिकारियों को आपदा पीड़ितों को साथ लेकर सुरक्षात्मक कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
तहसील प्रशासन को पीड़ितों को हरसंभव अनुमन्य सहायता दिए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल हरेंद्र सिंह रावत,विधायक प्रतिनिधि देव सिंह नेगी,मंडल महामंत्री संध्या देवराड़ी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वलवीर सिंह,प्रधान मोख सुमेर सिंह,अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत संघ सोवन सिंह नेगी, महावीर नेगी,राकेश गौड़,दिनेश सिंह,नरेंद्र सिंह , गब्बर सिंह,नन्दू,रणजीत सिंह आदि साथ चल रहे हैं। जबकि निरीक्षक के दौरान नायब तहसीलदार विनोद शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप शाह सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ओमप्रकाश, लोनिवि कर्णप्रयाग के अवर अभियंता मेवाड़,थाना अध्यक्ष ध्वज्वीर सिंह पंवार आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।