क्षेत्रीय समाचार

प्रधानाध्यापिका के सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने दी उन्हें भावभीनी विदाई

—पोखरी  से राजेश्वरी राणा  —

राजकीय प्राथमिक विद्यालय विनगढ की प्रधानाध्यापिका उर्मिला रावत के सेवानिवृत्त होने पर  विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

पोखरी  विकास खण्ड के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय विनगढ की प्रधानाध्यापिका उर्मिला रावत आज सेवानिवृत्त हो गयी है। उनके सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय के कर्मचारियों और ग्रामीणों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी और उन्हें फूल मालाओं से लादकर  गाजे बाजे के साथ उनके घर  देवर तक पहुंचा   कर भावभीनी बिदाई दी गयी ।

इस अवसर पर जनता जूनियर हाईस्कूल विनगढ के  अध्यापक नरेन्द्र रावत ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका उर्मिला रावत ने प्राथमिक विद्यालय विनगढ में 22 वर्ष तक  शैक्षणिक कार्य किया है। इनके शैक्षणिक क्षेत्र में दिये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । हमें इनके अनुभवों से प्रेरणा लेकर शैक्षणिक कार्यो में अपनी भूमिका को आगे बढ़ाना होगा  वहीं ।

पी टी ए अध्यक्ष और विनगढ के पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रधानाध्यापिका उर्मिला रावत बेहद अनुशासन प्रिय अध्यापिका रही है। इनके प्राथमिक विद्यालय विनगढ में दिये गये 22 वर्षो के शैक्षणिक योगदान को विनगढ के ग्रामीण कभी भुला नहीं सकते हैं। अपनी सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में बोलते  हुये उर्मिला रावत ने कहा  कि प्राथमिक विद्यालय विनगढ में  उन्होंने 22    की सेवा देकर  शैक्षणिक कार्य  किया है। जिसमें  विनगढ के ग्रामीणों द्वारा उन्हें भरपूर सहयोग दिया गया है उनके इस  सहयोण और प्यार को वह  कभी भुला नहीं सकती है ।

इस अवसर पर रघुनाथ राणा ,संजय राणा , सुरेन्द्र सिंह नेगी , गिरीश चन्द्र सती  विनगढ की प्रधान कृष्णा देवी , सरब्वती देवी , हर्षवर्धन चौहान ,सुदर्शन राणा ,मदन सिंह नेगी ,भुपेंद्र नेगी ,लक्ष्मी देवी ,दीपा देवी, विमला देवी , सहित तमाम अध्यापक और ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!