Front Page

मोरी विकास खण्ड के कुमनाई गांव में तीन मंजिला आवासीय भवन जलकर खाक


—पुरोला (उत्तरकाशी ) से चिरंजीव सेमवाल–

विकास खण्ड मोरी के ग्राम पंचायत देवजानी के ग्राम कुमनाई में रविवार को हुई आगजनी की घटना में एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते तीन कोठारों (भंडाराण) को उखाड़ कर आग को फैलने से रोका । घर मे रखा हुआ कीमती सामान, आभूषण, नगदी, खाद्य सामग्री, कपड़े व जरूरी कागजात अग्निकांड की भेंट चढ़े।

ग्राम पंचायत देवजानी के ग्राम कुमनाई के प्रताप सिंह पुत्र महिमा सिंह, विदेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह का तीन मंजिला मकान व अन्न रखने के कोठार में अचानक आग लग गई। आग की भयानकता को देखते हुए ग्रामीणों ने शैला देवी पत्नी जयराम सिंह, जयपाल सिंह पुत्र हुकम सिंह के तीन कोठारों को उखाड़ कर आग को फैलने से रोका व आग पर काबू किया। अग्निकांड की सूचना मिलते ही नायव तहसीलदार जे० एस० रावत, पटवारी सोहन पलियाल राजस्व की टीम व एसडीआरएफ टीम ने मौकि पर पहुंची ।

ग्राम प्रधान देवजानी बबिता चौहान ने बताया कि अग्निकांड में पीड़ित परिवार का घर मे रखा सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया है व पास के तीन कोठारों को उखाड़ने की वजह से उनमें रखा अन्न भी अग्निकांड की भेंट चढ़ है, उन्होंने पीड़ित परिवारों को उचित सहायता व अनुग्रह राशि देने की प्रसासन व सरकार से अपील की है । घटना स्थल पर जोगेंद्र सिंह चौहान, ग्राम प्रधान खेड़मी सुरेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, सुरज सिंह, विजय सिंह, विनोद सिंह, आशाराम, एसडीआरएफ मोरी की टीम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

T

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!