Front Page

जश्न- ए- आज़ादी के रंग में रंगा नज़र आएगा टीएमयू

 

अमृत महोत्सव के तहत कैंपस में 13 अगस्त को निकलेगी तिरंगा झंडा यात्रा, कुलाधिपति श्री सुरेश जैन,एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त समेत पूरी यूनिवर्सिटी हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों के बीच करेगी परिक्रमा।

ख़ास बातें : 

  • फाइन आर्ट्स ने की पेंटिंग प्रतियोगिता
  • एनएसएस यूनिट की ओर से निकलेगी तिरंगा रैली
  • 15 को पुराने एडमिन ब्लॉक पर चांसलर करेंगे झंडारोहण
  • टिमिट की ओर से 16 अगस्त को होगी सेल्फी विद तिरंगा
  • एफओईसीएस की ओर से होगी 17 को निबंध प्रतियोगिता

 

प्रो0 श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के हजारों – हज़ार स्टुडेंट्स और फैकल्टीज आज़ादी के अमृत महोत्सव के रंगों में सराबोर नज़र आएंगे। यूं तो इसका शंखनाद 12 अगस्त को हो चुका है। फाइन आर्ट्स के स्टुडेंट्स ने पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता में अपने हुनर को दिखाया। उन्होंने पेंटिंग में स्वतंत्रता आंदोलन के वीर सपूतों के योगदान का भावपूर्ण स्मरण करके अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जोश और जुनून के संग शनिवार को कैंपस में तिरंगा यात्रा निकलेगी। तिरंगा यात्रा में कुलाधिपति श्री सुरेश जैन,एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, जीवीसी श्री मनीष जैन,वीसी प्रो. रघुवीर सिंह,रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह,डायरेक्टर प्रो. आरके द्विवेदी समेत सभी निदेशक, प्रिंसिपल्स , एचओडी, फैकल्टीज़ के संग संग स्टुडेंट्स शिरकत करेंगे।

प्रो. सिंह ने बताया, पेवेलियन स्थित स्टुडेंट्स वेलफेयर ऑफिस से प्रातः 09 बजे से फ्लैग्स का डिस्ट्रिब्यूशन प्रारंभ हो जाएगा। 12 बजे तक झंडे वितरण के बाद इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से अपरान्ह दो बजे तिरंगा यात्रा निकलेगी। यह यात्रा एफओईसीएस, क्रिकेट मैदान के सामने होते हुए एग्जाम कंट्रोलर के सामने पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो जाएगी। तिरंगा यात्रा देशभक्ति के तरानों से लबरेज रहेगी। हाथों में तिरंगा और लबों पर भारत माता की जय सरीखे जयघोष होगा। इसमें यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज के स्टुडेंट्स और टीचर्स बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। जनसभा में सबसे पहले ध्वजारोहण होगा। फिर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त आदि जश्न ए आज़ादी पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने बताया, अमृत महोत्सव के प्रोग्राम्स के तहत 16 अगस्त को टिमिट की ओर से सेल्फी विद तिरंगा होगी,जबकि एफओईसीएस में 17 अगस्त को निबंध प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया,यूनिवर्सिटी महीनों से अमृत महोत्सव के रंग में रंगी है। यूनिवर्सिटी ने तेरह जुलाई से तीन दिनी कल्चरल फेस्ट – परंपरा 2022 का आयोजन किया था। इसमें देश को जानी – मानी नृत्यांगना डॉ. सोनल मान सिंह, सूफियाना कव्वाली के हस्ताक्षर निजामी बंधुओं, सुप्रसिद्ध मोहन वीणा वादक एवम् पदम भूषण श्री विश्व मोहन भट्ट,पद्मश्री से सम्मानित एवम् राजस्थानी फोक गायक उस्ताद अनवर खां आदि की महफिलें जमी थीं। केंद्रीय विदेश एवम् संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार श्रीमती मीनाक्षी लेखी बतौर मुख्य अतिथि आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!