मूसलाधार बेमौसमी बारिश से पहाड़ों में जान जीवन अस्तव्यस्त : धार्मिक आयोजनों में भी पड़ी खलल
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
पोखरी क्षेत्र में सुबह से लगातार जारी भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है । इस बेमौसमी बारिश से जहां जून माह में भी जनवरी माह की जैसी ठंड होने से लोगों ने स्वेटर , जैकेट ,रजाई वाहर निकाल दिये है ।वहीं क्षेत्र के नन्दा कुण्ड ,गुलेत ,चमसिल सहित अन्य तमाम जगहों पर हो रहे धार्मिक आयोजनों में खलल पड़ने से आयोजक और भक्त ,श्रदालु परेशान होकर रह गये है।
आजकल क्षेत्र के चन्द्रशिला पट्टी के नन्दा कुण्ड में तीसजूला मंदिर समिति के सौजन्य से श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा और शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही चमसिल और गुलेथ ग्राम पंचायत में श्रीमद भागवत कथा महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है ।बारिश से इन धार्मिक पुराणों के आयोजन में ब्यवधान पैदा हो रहा है और श्रदालुओ को इन महापुराणों की कथा सुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यह बेमौसमी बारिश धान, मिर्च, टमाटर सहित अन्य फसलों के लिये नुकसानदायक साबित हो सकती है ।