राजनीति

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के थराली क्षेत्र के दौरे मे बदलाव

–थराली से हरेंद्र बिष्ट —

आगामी 21 से 23 सितंबर तक पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत थराली विधानसभा क्षेत्र के दौरे में आंशिक संशोधन किया गया हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत 20 सितंबर को जिला मुख्यालय मे दिशा की बैठक में सिरकत करने के बाद 21 सितंबर को नारायणबगड़, थराली में विकास कार्यों का जायजा लेते हुए रात्रि विश्राम ग्वालदम में ही करेंगे। 22 को सांसद ग्वालदम से चिड़िगा होते हुए देवाल पहुंचेंगे। जहां से वें खेता मानमती क्षेत्र के बजाय वें हाटकल्याणी, उलंग्रा,  कांडेई, ल्वाणी, मुंदोली, लौहाजंग, कुलिंग होते हुए लाटू धाम वांण पहुंचेंगे। यहां पर पूजा अर्चना करने के साथ ही आम जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे।

इसके बाद वें वहां से लौट कर रात्रि विश्राम थराली के वनरढोन में अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के बंगले में रात्रि विश्राम करेंगे। 23 सितंबर को वें थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करे विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!