उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ के छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित
-रिपोर्ट ललिता प्रसाद लखेड़ा–
सिदोली चमोली। 09 नवंबर।ग्रामीण क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ में विद्यालय के 86 छात्र-छात्राऐं निशुल्क रूप से ट्रैक सूट मिलने पर खुश नजर आये।
विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षक – अभिभावक संघ व प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद मंमगाई ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में जरूरतमंद छात्र छात्राओं को सर्दियों के मौसम में ट्रैक सूट दिये जाने के लिऐ रोटरी क्लब अलकनंदा वैली श्रीनगर उत्तराखंड के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रो. एस. पी. काला ने कहा कि उनकी संस्था आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंदों की मदद में हमेशा से कार्य कर रही है। शहरी क्षेत्रों के बजाय रोटरी क्लब ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान के कार्य करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर संस्था के सीये वेदव्रत शर्मा, अर्जुन गुसाईं, नवल किशोर जोशी, चंद्र भानू तिवारी, पत्रकार देवेंद्र गौड़, मनोज कंडवाल, अजय जोशी के अलावा प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद मंमगाई, शिक्षक गौरव पुरोहित, आनन्द मणी देवली, विजय प्रसाद भट्ट, सीमा रावत, प्रवंधक समिति अध्यक्ष विजयपाल सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धीरेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रवंधक / संस्थापक ललिता प्रसाद लखेड़ा, कार्मिक सुनील जग्गी, पुष्पेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।