गौचर मुख्य बाजार में आए दिन लग रहे जाम से व्यापारी परेशान
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
पालिका क्षेत्र के गौचर मुख्य बाजार में आए दिन लग रहे जाम पर व्यापार संघ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चौकी प्रभारी को सख्त कदम उठाने की मांग की है।
चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं को सौंपे पत्र में व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर आड़े तिरछे वाहनों से जाम लगना आम बात हो गई है। रोजमर्रा लग रहे जाम से जहां आम जनता के साथ ही व्यापारी वर्ग खासा परेशान हैं वहीं हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उनका कहना था कि विना लाइसेंस के दो पहिया वाहनों ने कई लोगों को चोटिल कर दिया है।इन पर भी सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है। उनका कहना था कि मुख्य बाजार में बे वजह सुबह से शाम तक खड़े वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करवाया जाना चाहिए। रेलवे के निर्माण कार्य में लगे वाहन जाम को बढ़ावा दे रहे हैं।इन वाहनों को दिन के बजाय रात को चलने की अनुमति दी जानी चाहिए। उनका कहना था कि यात्री वाहनों को बाजार में प्रयाप्त समय तक रुकने दिया जाय ताकि व्यापारियों का व्यापार प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो समस्या विकराल रूप धारण सकती है।