मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 9 अगस्त। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जंगल प्रतिविद्रोहिता एवं कला स्कूल ग्वालदम के नेतृत्व में तलवाड़ी खालसा गांव में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सहास एवं बलिदान को याद किया गया।
तलवाडी खालसा गांव में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एसएसबी ग्वालदम के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराते एवं शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान उन्होंने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जहां शहीदों की शहादत को सलाम करना हैं।वही देश प्रेम की भावना को और मजबूती प्रदान करना है।
इस मौके पर तलवाड़ी के शहीद सुबेदार हयात सिंह रौथाण जो कि 20नवंबर 1962 में चीन के साथ लड़ाई में शहीद हो गए थे और उन्हें मरणोंउपरान्त बहादुरी के लिए बलिदान पदक से सम्मानित किया गया था।इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं शहीद छोटांण सिंह बिष्ट जिन्हें प्रधानमंत्री श्रीमती इंदरा गाँधी के द्वारा ताम्र पत्र से सम्मानित किया था। शहीद हयात सिंह शाह एवं शहीद केशर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को सम्मान किया गया। इस मौके पर क्षेत्र 200 महिलाओ, पुरुषों, बच्चों ने एसएसबी ग्वालदम के जवानों एवं अधिकारियों के साथ पंच प्रण की शपथ भी ली।
इस अवसर पर प्रधान कुंवर सिंह रौथाण, रघुबीर सिंह बिष्ट,दया सिंह बिष्ट खजान सिंह बिष्ट, हरेंद्र शाह आदि ने कार्यक्रम के लिए तलवाड़ी गांव को चुनने पर एसएसबी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन एसएसबी के जसवीर तोमर ने किया।