टिहरी जन क्रान्ति के नायक श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
-डीपी उनियाल की रिपोर्ट –
गजा, टिहरी, 25 जुलाई। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में टिहरी जन क्रान्ति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे श्रीदेव सुमन जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने कहा कि टिहरी रियासत के खिलाफ आवाज उठाने वाले सुमन जी ने अनेक यातनाएं झेली हैं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि टिहरी रियासत को आजादी सुमन जी ने दिलवाई थी कहा कि साधारण परिवार में जन्मे सुमन हमेशा के लिए याद किए जाते रहेंगे।
समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चम्बा की धरती ने शहीद श्रीदेव सुमन को जन्म दिया है 28साल की अल्पायु में ही उन्होंने जनता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उनके शहादत दिवस पर कोटि कोटि नमन व हार्दिक श्रद्धांजलि। कहा कि व्यापार सभा द्वारा अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसके लिए सभी व्यापारियों तथा कार्यकारिणी का धन्यवाद करते हैं।
श्रीदेव सुमन की जीवनी पर आधारित फीचर फिल्म ‘पहाडी रत्न श्रीदेव सुमन ‘ का आज ही पोस्टर विमोचन सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी जी गढ़वाल भवन पंचकुईया रोड नई दिल्ली में करके श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
गजा बाजार में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बचन सिंह खडवाल सेवा निवृत्त शिक्षक,जोत सिंह चौहान,मान सिंह चौहान, यशपाल सिंह चौहान, विजय सिंह तडियाल, सुरेन्द्र सिंह खडवाल , उम्मेद सिंह पयाल, जगत राम विजल्वाण,जोत सिंह असवाल सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।