उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष नव प्रभात ने पदभार ग्रहण किया
—uttarakhandhimalaya.in —–
देहरादून, 1 अप्रैल। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नव प्रभात ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा की उपस्थिति में आज कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने नवप्रभात को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी मंे अनुशासन का होना आवश्यक है जिसके लिए नव प्रभात जी जैसे अनुभवी व वरिष्ठ राजनेता के अनुभव का लाभ पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं पार्टी में अनुशासन कायम करने में मिलेगा, साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं जमीनी स्तर पर पार्टी को सक्रिय करने में भी नव प्रभात जी के अनुभव का लाभ संगठन के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलेगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, मीडिया प्रभारी पी. के. अग्रवाल, मीडिया सलाहकार अमरजीत ंिसह, महामंत्री नवीन जोशी, विरेन्द्र पोखरियाल, महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, मानवेन्द्र सिंह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट आदि ने भी अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात को बधाई एवं शुभकामनायें दी।