राष्ट्रीय

सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार ले रही एक्शन, एक के बाद एक सभी माफियाओं को दी जा रही सजा 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही हैं। राज्य में एक के बाद एक सभी माफियाओं को किए की सजा दी जा रही है। बीते कुछ वर्षों में यूपी के क्राइम रेट में काफी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में योगी सरकार ने एक बार फिर से माफियाओं और गुंडाराज को खत्म करने की ठान ली है। यूपी पुलिस ने कल यानी मंगलवार को माफियाओं की नई सूची जारी कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी पुलिस ने कुल 61 माफियाओं की नई सूची जारी की है। अब इन 61 माफियाओं को किए की सजा दिलाने की बारी है। स्पेशल डीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस ने शराब माफिया , वन माफिया , पशु तस्कर , खनन माफिया , शिक्षा माफिया आदि को चिह्निंत कर 50 शासन द्वारा 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर माफियाओं की सूची तैयार की गई है। प्रशासन की कोशिश होगी कि लिस्ट में शामिल सभी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी 500 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाए। वहीं, प्रशांत कुमार ने बताया कि भविष्य में इस सूची में नाम और बढ़ाए जा सकते हैं। बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार ने माफियाओं की नई सूची जारी कर दी है।

इस सूची के अनुसार मेरठ जोन में योगेश भदौरा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, उधम सिंह, हाजी याकूब कुरैशी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, शारिक, अमर पाल उर्फ कालू, सुनील राठी, अनुज बरखा, हाजी इकबाल उर्फ बाला, आगरा जोन के विनोद शर्मा, विक्रांत उर्फ विक्की, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, विनय त्यागी उर्फ टिंकू, सुशील उर्फ मूच, अनिल चौधरी, बरेली जोन के एजाज, ऋषि कुमार शर्मा, कानपुर जोन के अनुपम दुबे शामिल हैं।

लखनऊ जोन में अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, खान मुबारक, संजय सिंह सिंघला, मोहम्मद सहीम उर्फ कासिम, प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, अतुल वर्मा, सुधाकर सिंह, अनूप सिंह, गुड्डू सिंह।
वाराणसी जोन में मुख्तार अंसारी, विजय मिश्रा, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, अखंड प्रताप सिंह, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।

गोरखपुर जोन में राकेश यादव, संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, सुधीर कुमार सिंह, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, विनोद कुमार उपाध्याय, देवेंद्र सिंह। गौतमबुद्धनगर कम्यूनार्ड में सिंहराज भाटी, सुंदर भाटी, अमित कसाना, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आस, अनिल भाटी, अनिल दुजाना।

 

कानपुर कमिश्नरेटमें कमिश्नरेट लखनऊ लल्लू यादव, सौद अख्तर, बच्चू यादव, जुगनू वालिया उर्फ हरविंदर सिंह। प्रयागराज कमिश्नरेटमें दिलीप मिश्रा, बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, जावेद उर्फ पप्पू, गणेश यादव, राजेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन, मुजफ्फर। वाराणसी आयुक्तालय में बृजेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, सुभाष सिंह ठाकुर के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!