राजनीति

उत्तराखंड कांग्रेस 30 अप्रैल तक ‘‘जयभारत सत्याग्रह’’ चलाएगी

–uttarakhandhimalaya.in

देहरादून, 8 अप्रैल। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस आगामी 30 अप्रैल तक ‘‘जयभारत सत्याग्रह’’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिसमें ब्लॉक स्तर पर चाय पर चर्चा, नुक्कड सभाएं,ब्लॉक स्तर पर पत्रकार वार्ता इत्यादी कार्यक्रम किये जाएगे।

महरा ने कहा कि  देश में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र संविधान का गला घोटा जा रहा है एवं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग विपक्ष का दमन करने के लिए किया जा रहा है।माहरा ने कहा कि देशभर में भाजपा के नेताओं द्वारा कई मौको पर सार्वजनिक पटल से असंसदीय शब्दावली का प्रयोग किया गया, बिना किसी आधार के विपक्षी दलों के नेताओं पर व्यक्तिगत आक्षेप लगाये गये एवं अनर्गल बयानबाजी कर उनकी छवि को धूमिल किया गया उत्तराखंड कांग्रेस ऐसे तमाम विवादास्पद बयानों को एकत्रित कर जिले स्तर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगी।

माहरा ने कहा कि रैलियों के माध्यम से विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा, जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत ही प्रतिदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को (आज की चिटठी) कार्यक्रम के माध्यम से पोस्टकार्ड भेजा जाएगा। पत्रकार वार्ता का दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने साथियों सहित मंच से आज की चिटठी कार्यक्रम की शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!