उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर
देहरादूनः 21 अप्रैल। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे के दौरान कल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री-यमुनोत्री में पूर्जा दर्शन के साथ ही विभिन्न स्थानों में जनपद के कंाग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने आज देहरादून से उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान किया जहां पर श्री करन माहरा चिन्यालीसौड में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात हर्षिल के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम हर्षिल में करने के उपरान्त दिनांक 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने के अवसर पर पूजा दर्शन कर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।