टिहरी गढ़वाल में वेटरन मेला और चिकित्सा शिविर का आयोजन
देहरादून, 7 जून। उत्तराखंड पूर्वसैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन ने मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया के सहयोग से आज ग्राम कोटी, तहसील- घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल में वेटरन मेला और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। 1965, 1962 और 1971 के युद्धों की वीर नारियों को आउटरीच के दौरान सम्मानित किया गया और 29 वीर नारियों, द्वितीय विश्व युद्ध सहित दिग्गजों की विधवाओं को उत्तराखंड पूर्वसैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।
राज्य एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ चार डोकटोरस व कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व
विधवाओं के स्वास्थ्य की जांच की।इस अवसर पर कर्नल केपी भट्ट और कर्नल रघुबीर भंडारी, अध्यक्ष, पूरब सैनिक संगठन उपस्थित थे।
गाँव कोटी में पूर्व सैनिकों के 174 परिवार हैं, जिनमें से 6 अधिकारी, 33 जेसीओ और 135 अन्य पद सेवारत / सेवानिवृत्त और इन 174 सैनिकों में से विभिन्न रैंकों के 17 सैनिक द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिक हैं। लगभग 370 लोगों ने चिकित्सा शिविर से लाभ उठाया और सुविधाओं का उपयोग किया।