Front Page

एससी आयोग उपाध्यक्ष ने की विभागवार कार्यों की समीक्षा, बेहतर प्रगति को सराहा

गोपेश्वर, 28 जुलाई (गुसाईं)। उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने विकास भवन सभागार में एससीपी योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में बेहतर प्रगति की सराहना की। उन्होंने सभी विभागों द्वारा अनुसूचित जाति के लिए किए जा रहे विभागवार कार्यो की जानकारी ली।

 

उन्होंने सभी विभागों से भर्ती रोस्टर नियमावली का पालन करने तथा सहकारिता विभाग के परिव्यय में एक लाख रुपए की बढोतरी करने की बात कही जिससे गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्तिों के ऋण ब्याज को चुकाया जा सके।
उन्होंने कहा कि विभागों को जो धनराशि दी जा रही है, उसका अधिकतम व्यय किया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियेां को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा उरेडा विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को दूरस्थ क्षेत्रों में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में काफी अच्छी प्रगति देखने को मिली है। उसके बाद उपाध्यक्ष ने एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति के मामलों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एससी तथा एसटी के तहत नौ केस पंजीकृत थे जिसमें अधिकांश में चार्जशीट लग गई तथा जिनको मुआवजा दिया जाना है, उनको समाज कल्याण विभाग ने मुआवजा दे दिया है।
इस दौरान एसपी श्वेता चौबे, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, डीएसटीओ विनय जोशी, पीडी आनन्द सिंह सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!