क्षेत्रीय समाचार

अवरुद्ध देवाल-सुयालकोट-खेता मोटर मार्ग खुलने से 1 दर्जन गांव के लोगों ने ली राहट की सांस

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 20 अप्रैल।विकासखंड देवाल के अंतर्गत पिछले एक पखवाड़े से बंद पड़ी देवाल-सुयालकोट-खेता मोटर सड़क के यातायात के खुल जाने पर मानमती क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।


दरअसल पिछले वर्ष 28-29 अक्टूबर को अचानक देवाल-खेता मोटर सड़क पर सुयालकोट नामक स्थान पर भारी भूस्खलन के करीब 50 मीटर सड़क टूट कर पिंडर नदी में जा समाई और इस स्थान पर लगातार भूस्खलन शुरू हो गया। जोकि रूक-रूक कर जारी था। किंतु इस माह हुई बारिश के कारण सुयालकोट की पहाड़ी से हुएं भूस्खलन के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट कर पिंडर नदी में जा समाया था। और लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण लोनिवि थराली के सड़क खोलने के तमाम प्रयास विफल हो रहें हैं।

गत दिनों पहाड़ी से मलुवा,पत्थर एवं बोल्डरों के गिरने का सिलसिला थमने के बाद सड़क के दो ओर दो जेसीबी मशीन लगा कर सड़क खोलने के प्रयास शुरू किए गए। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता निरंजन सिंह रावत ने बताया बुधवार की देर सांय सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया था। किंतु बुधवार की रात एक बार फिर से बारिश होने के कारण रात को ही सड़क बंद हो गई थी। जिसे गुरुवार की दोपहर 11 बजें के करीब पुनः यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। सड़क के खुलने के बाद ग्रामीणों क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्रियों के साथ ही जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बहाल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!