ग्रामीणों ने दिया विधायक भंडारी को ज्ञापन, सडक न बनी तो करेंगे चुनाव का वहिष्कार
गौचर/ पोखरी, 8 अप्रैल। ग्रामीणों ने विधायक राजेंद्र भंडारी को ज्ञापन सौंपकर तोली गैलुंग मोटर मार्ग को विरसण सेरा तक न मिलाए जाने की दशा में आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी दी है।
महिला मंगल दल अध्यक्ष संतोषी देवी, ग्राम प्रधान जयचंद पंवार, सतेन्द्र नेगी, हर्षवर्धन पंवार, कल्पेश्वरी देवी,ऊषा देवी, गुड्डी देवी, आदि जनप्रतिनिधियों ने बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गौचर रानौ तोली गैलुंग विरसण सेरा मोटर मार्ग की धीमी गति होने की वजह से वर्षों बीत जाने के बाद केवल क्वीठी तक बनने के बाद निर्माण कार्य रोट दिया गया है। जबकि उक्त मोटर मार्ग को तोली गैलुंग तक ही बनाए जाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है। जबकि इस मोटर मार्ग को विरसण सेरा तक बनाए जाने की मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से करते आ रहे हैं।
इस संबंध में कई बार लोक निर्माण विभाग से भी संपर्क किया जा चुका है लेकिन अभी नतीजा सिफर ही निकला है। इससे क्षेत्र वासियों को मीलों पैदल चलकर जीवन यापन करना पड़ रहा है।इन लोगों का कहना था कि उक्त मोटर मार्ग को विरसण सेरा होते हुए चौंडी मज्याड़ी मोटर मार्ग पर मिलाया जाना चाहिए। यही नहीं इस क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाली एक मात्र गौचर रानौ मोटर मार्ग की दशा अत्यंत दयनीय बनी हुई है।ऐसा प्रतीत होता है कि यह मोटर मार्ग लावारिस हालत में है।
इन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ सकता है।