आपदा/दुर्घटना

आसमानी आफत का अलर्ट : देहरादून समेत 7 जिलों के लिए 23 और 24 अगस्त बहुत भारी

By- Usha Rawat
देहरादून, 22 अगस्त। भारी बारिस के कारण कहीं त्वरित बाढ़ तो कहीं भूस्खलन की आपदाओं से जूझ रहे उत्तराखण्ड के लिये आने वाले दो दिन कहीं अधिक भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 में से 7 जिलों में 23 एवं 24 अगस्त को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी वाला रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसका मतलब है कि इन 7 जिलों में 204.5 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है जो कि कि भूस्खलन और नदी नालों में त्वरित बाढ़ की दृष्टि से अत्यंत खतरनाक हो सकती है। इसलिये सावधानी में ही सुरक्षा की गांरटी है।
राज्य मौसम केन्द्र और आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र की ओर से मौसम के बारे में जारी चेतवानी के अनुसार 22 अगस्त को देहरादून समेत प्रदेश के 5 जिलों में आरेंज अलर्ट के तहत भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान तो है ही लेकिन आने वाले दो दिनों में स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंहनगर जिलों में अति तीब्र वर्षा हो सकती है। इन जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन एवं चट्टानें गिरने के कारण सड़कों पर अवरोध तथा निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। छोटी नदी और नालों में अचानक जलवृद्धि हो सकती है तथा कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है। इसलिये नदी नालों के किनारे और संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!