क्षेत्रीय समाचार

धूप खिलते ही कास्तकारों के भी चेहरे खिले ; गेंहू की कटाई शुरु

–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
क्षेत्र में धूप खिलते ही कास्तकारों ने गेहूं की कटाई का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।

जनपद चमोली के गौचर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गेहूं की खेती की जाती है। क्षेत्र में जैसे ही कास्तकार गेहूं कटाई की तैयारी कर ही रहे थे तो लगातार हो रही बेमौसमी बारिश ने कास्तकारों की पेशानी पर बल डाल दिया था। उन्हें इस बात की चिंता शताने लगी थी अभी भी मौसम का मिजाज नहीं सुधरा तो उन्हें नुक़सान उठाना पड़ सकता है।अब दो दिन से क्षेत्र में खिल रही चटख धूप के बाद कास्तकारों ने गेहूं की कटाई का का युद्धस्तर शुरू कर दिया है।

प्रगतिशील कास्तकार विजया गुसाईं, पूनम थपलियाल, जशदेई कनवासी, उर्मिला धरियाल,किसमती गुसाईं, मनोरमा गुसाईं, आदि का कहना है कि इस बार जाड़ों की बारिश न होने से जिन खेतों में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है वहां बीज का दाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। सिंचाई वाले खेतों में जहां थोड़ा बहुत फसल ठीक थी वहां बेमौसमी बारिश से पूरी फसल पर कालापन आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!