सडकों के बिना पहाड़ के लोग आज भी कंधो ( डंडियों) पर ढो रहे गंभीर बीमारों को

Spread the love

—पोखरी  से राजेश्वरी राणा —

चमोली जिले के पोखरी विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत सिनाऊ तल्ला मल्ला के ग्रामीण आज भी सडक मार्ग के लाभ से वंचित हैं ,जिस वजह से ग्रामीणों को मुख्य बाजार और तहसील मुख्यालय पोखरी की आवाजाही करने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।   ग्रामीणों को  मुख्य सडक मार्ग तक पहुंचने के लिये उन्हें 5 कि मी की पैदल दूरी तय करनी पडती है । जिस वजह से बीमार बुजुर्गों बच्चों प्रसव कालीन महिलाओं को अस्पताल लाने ले जाने मे ग्रामीणों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है ।

इसी क्रम मे आज गुरुवार को  ग्राम पंचायत के  उदयपुर साखनी तोक की 75 वर्षीय कलपेशवरी देवी के अचानक बीमार होने पर ग्रामीणों ने पाच कि मी पैदल चलकर डंडी  के सहारे उन्हें सड़क मार्ग तक पहुचाया गया।  जहा से उन्हें सीएचसी पोखरी पहुचाया गया,जहा उनकी हालत स्थिर है ।

सिनाऊ तल्ला मल्ला के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत और विनगढ के पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि लगातार ग्रामीणों द्धारा शासन प्रशासन से सड़क मार्ग की माग की जा रही है।  लेकिन आज तक उन्हकी ग्राम सभा को  सडक मार्ग से नही जोडा गया है ।  अगर सडक मार्ग की सुविधा होती तो ग्रामीणों को इस प्रकार की परेशानियों से नही गुजरना पड़ता ,लियाजा अभिलम्ब ग्राम सभा सिनाऊ तल्ला मल्ला को सड़क मार्ग से जोडा जाय । –uttarakhandhimalaya.in —-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!