आपदा/दुर्घटना

सड़क वाशआउट होने से गंगनाली के गावों का ब्लॉक मुख्यालय पोखरी से सम्पर्क काटा

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
क्षेत्र में हुई से गौचर रानौ मोटर मार्ग के रानौ पुल के समीप वास आऊट होने से विकास खंड पोखरी के गंगनाली क्षेत्र का राष्ट्रीय राजमार्ग से संपर्क कट गया है।

विकास खंड पोखरी के गंगनाली क्षेत्र के रानौ, बमोथ, सूगी, करछुना,भैंसोड़, क्वीठी, कांडा, सारी आदि कई गांवों को यातायात से जोड़ने वाली एक मात्र गौचर रानौ मोटर मार्ग के रानौ पुल के समीप नदी के कटाव से पूरी तरह वास आऊट होने से क्षेत्र का राष्ट्रीय राजमार्ग से पूरी तरह से संपर्क कटने से क्षेत्र के लोगों के सामने यातायात का गंभीर संकट पैदा हो गया है। दरअसल इस स्थान पर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए पुल बनाने के लिए अलकनंदा नदी में पीलर बनाने से नदी का बहाव रानौ सड़क की ओर मुड़ गया है।

जनपद के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश होने से इन दिनों नदी का जलस्तर बढ़ने से यह नौबत आई है। इससे पहले इसी स्थान पर वर्षों पहले बनाया गया शिव मंदिर भी जो वर्ष 2013 की बाड़ भी नहीं वहा था वह इस बार सावन के महीने के अंतिम सोमवार को बाड़ की भेंट चढ़ गया था। रानौ होते हुए रूद्रप्रयाग जाने वाला मार्ग भी सारी से पहले डंगढार में भूस्खलन की वजह से बंद पड़ने से क्षेत्र के लोग मुसीबत में फंस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!