सेवा निवृति पर विभिन्न विभागों के कमर्चारियों को दी गयी भावभीनी विदाई
–-गौचर से दिगपाल गुसाईं —
पालिका क्षेत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन संबंधित विभागों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
वन विभाग में वन दरोगा के पद पर कार्यरत पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी सतीश चन्द्र शैली के 43 साल की सेवा के बाद सेवा निवृत्त होने पर वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, राकेश शैली इंदू पंवार आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर राजकीय बालिका इंटर कालेज गौचर की सहायक अध्यापिका शशिकांत रावत को भी सेवा निवृत्त होने पर बालिका इंटर कालेज गौचर के अध्यापक अध्यापिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या के अलावा तमाम अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रही। राजकीय इंटर कालेज गौचर के सहायक अध्यापक चंद्र शेखर चमोला क़ो भी विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशल सिंह भंडारी सहित विद्यालय परिवार ने विदाई दी।
इन कर्मचारियों व अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, सुनील शाह, इंदू पंवार,महाबीर नेगी, मनोज नेगी,ताजबर कनवासी, रजनी लिंगवाल, मनीष कोहली, संतोष कोहली, राकेश शैली, विजय प्रसाद ऊ, विपुल डिमरी,जय नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, भूपेंद्र बिष्ट आदि ने शुभकामनाएं दीं