नागनाथ महाविद्यालय के एन एस एस के छात्र छात्राओं के शिविर में योग का प्रशिक्षण दिया गया
—पोखरी से राजेश्वरी राणा —
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के एन एस एस के छात्र छात्राओं के प्राथमिक विद्यालय पाव में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के चौथे दिन के प्रथम सत्र में भारत स्वाभिमान चमोली के जिला युवा प्रभारी योगाचार्य दिनेश सिंह नेगी
द्वारा स्वयम सेवी छात्र छात्राओं को योग की क्रिया विधि एवं योगाभ्यास की जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि जीवन शैली को संयमित बनाने हेतु स्वयंसेवकों को प्रतिदिन योगाभयास करना चाहिये साथ ही स्वयंसेवकों को योगाभ्यास भी कराया।
बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि लोकेंद्र बलोदी प्रमुख सेवा साहस प्रोजेक्ट उत्तराखंड एवं श्री तरुण बिष्ट रहे। सत्र में लोकेंद्र ने आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें आपदा आने पर सबसे पहले अपने आसपास का रेस्क्यू करना चाहिए जिससे कम से कम जान माल का नुक़सान हो।
इसके साथ उन्होंने रेस्क्यू के विभिन्न तरीके एवं फर्स्ट एड के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों को रेस्क्यू से संबंधित तरीकों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा आरती रावत द्वारा किया गया ।
तृतीय सत्र के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पाब का स्वच्छता सर्वेक्षण कर ग्रामीणों को स्वच्छता एवं सफाई की जानकारी दी गयी ।