भारत-चीन सीमा स्थित 14 गावों का शेष भारत से संपर्क कटा : चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
—uttarakhandhimalaya.in–
देहरादून, 12 जुलाइ। हिमालयी राज्य उत्तराखण्ड में आसमानी आफत का कहर निरन्तर जारी है। स्थान-स्थान पर मलबा और बोल्डर गिरने से अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। कोटद्वार में खोह नदी में बहे 4 लोगों की बुधवार प्रातः तक कोई खबर नहीं थी। इधर भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में मलारी के निकट जुम्मा गाड़ में उफान आने से पुल बह गया है जिस कारण इस सीमावर्ती क्षेत्र के 14 गावों की लगभग 2500 की आबादी और आइटीबीपी की कुछ सीमान्त चौकियों का शेष भारत से सड़क सम्पर्क कट गया है। हरिद्वार जिले की तहसीलों के कई स्थानों पर जलभराव की समस्या गंभीर होती जा रही है।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार रात्रि को जनपद चमोली, तहसील जोशीमठ के अन्तर्गत जोशीमठ- मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम जुम्मा के निकट ग्लेशियर टूटने के कारण 35 मीटर स्पॉन का मोटर पुल बह गया था। जिस कारण कुल 14 राजस्व ग्राम यथा, कागा, लग्गा,द्रोणागिरी, गरपक, लमतोली, झेलम, कोषा, मलासी, कैलाशपुर, मेहरगांव, गुरगुती, फरकिया, याम्पा, गमशाली एवं नीती प्रभावित हुए है। प्रभावितक्षेत्र की जनसंख्या लगभग 2500 है। स्थानीय जनमानस के आवागमन हेतु तात्कालिक आवश्यकता के दृष्टिगत सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। बी0आर0ओ0 के द्वारा दिनांक 15.07.2023 तक वाहनों के आवागमन हेतु RCC Hume Pipe के द्वारा वैकल्पिक मोटर मार्ग का निर्माण कर दिया जायेगा।बी०आर०ओ० के द्वारा दिनांक 31.07.2023 तक वाहनों के आवागमन हेतु Valley Bridge का निर्माण कर दिया जायेगा।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों में बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।
भारी बारिश के चलते कई जगह रेलवे ट्रेक पर मलबा आने और पटरियों पर जलभराव होने से दून से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैन एक्सप्रेस समेत मुरादाबाद मंडल की 11 ट्रेंने रद्द कर दी गई हैं। जबकि मंडल की आठ ट्रेनों के रूट बदलने के साथ 23 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड व शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया। इसके चलते कई ट्रेनों के समय में बदलाव होने से यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।