निकाय चुनाव : थराली में दूसरे दिन 2 नामांकन पत्र बिके
हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली, 27 दिसंबर।निकाय चुनावों के तहत नामांकन पत्र की बिक्री के तहत पहले दूसरे दिन नगर पंचायत थराली के अंतर्गत सभासदों के पद के लिए तीन आवेदन पत्रों की बिक्री हुई हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश मोहन गुप्ता एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दिगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री के दूसरे दिन गुरुवार को वार्ड नंबर एक के लिए दो एवं वार्ड नंबर तीन के लिए एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई हैं। नामांक पत्रों को 30 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है