डायट गौचर में चमोली जिले के 40 उत्कृष्ट शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित
गौचर, 24 जनवरी (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में 29 व 30 जनवरी को जिला चमोली के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 40 नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय सेमिनार में सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों और उपखंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि माह अप्रैल से दिसंबर तक विद्यालय में नवाचारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है। पूर्व में अप्रैल से जून माह तक तथा जुलाई से सितंबर माह तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 शिक्षकों की सूची जारी की जा चुकी है ।
संस्थान द्वारा माह अक्टूबर से दिसंबर तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 शिक्षकों की सूची जारी करते हुए 29 एवं 30 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय सेमिनार में उक्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। अक्टूबर से दिसंबर तक तीसरी तिमाही में नवाचारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों की सूची तृतीय त्रैमास अक्टूबर 24 से दिसम्बर 24 में चयनित शिक्षक-शिक्षिकाएं जिनमें
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रविग्राम ज्योतिर्मठ सहायक अध्यापक विजय प्रकाश निराला रा इ का उर्गम के प्रभारी प्रधानाचार्य दीपक रतूड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगोलगाँव सीमा न
राजकीय इंटर कॉलेज गौणा के सुरजीत सिंह बिष्ट,
नन्दानगर प्रा वि कांडई के सहायक अध्यापक पुष्कर सिंह कठैत, पोखरी के विनोद अग्निहोत्री, प्राथमिक विद्यालय आली के स अ नवीन, प्राथमिक विद्यालय सेम की प्रधानाध्यापिका अंजना खंडूड़ी, बा इ का कर्णप्रयाग की सहायक अध्यापिका जयंती धपवाल,
प्राथमिक विद्यालय भेड़ियाणा के सहायक अध्यापक मनोज कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनगाँव की भावना अधिकारी,
प्राथमिक विद्यालय पन्ती की प्राध्यापिका ममता मिश्रा,
आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली की मंजू गुसाईं, प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी की सहायक अध्यापिका महादेवी रावत, उच्च माध्यमिक विद्यालय वलाण के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोविंद राम
के अलावा जनपद को गौरवान्वित करने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जूनियर हाई स्कूल बीना पोखरी की सहायक अध्यापिका कुसुम लता, रजनी नेगी को भी उक्त सेमिनार में सम्मानित किया जाएगा ।